World Cup 2019 PAK vs BAN Match Highlights: Pakistan beat Bangladesh by 94 runs | वनइंडिया हिंदी

2019-07-05 1

Shaheen Shah Afridi has left Bangladesh reeling with his five-wicket haul. He returned for the 41st over of the game and sent back Mohammad Saifuddin on his first ball. He struck again in the same over and removed Mahmudullah to become the youngest ever to pick a five-fer in a World Cup. Pakistan are in complete control of the game as Bangladesh are left with just 2 wickets in hand.

विश्व कप 2019 में लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान ने अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश पर 94 रन से जीत दर्ज की। इस फतह के साथ भले ही पाक टीम ने चौथे नंबर पर बरकरार न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। सरफराज अहमद की अगुवाई वाली इस टीम को टॉप-4 में पहुंचने के लिए किसी करिश्मे की जरूरत थी, जो आज हो नहीं पाया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीम बन गई।

#WorldCup2019 #PAKvsBAN #ImamUlHaq #ShaheenShahAfridi